IPL2019 CSK vs SRH: David Warner stumped by MS Dhoni, Warner Doesn't bother for reply|वनइंडिया हिंदी

2019-04-23 1

Harbhajan Singh removes David Warner, David Warner went for a slog shot but missed the line of the delivery and keeper Dhoni took off the bails in a flash. Hyderabad have lost their second wicket as Warner departs for 57. Vijay Shankar comes out to bat now.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर अनुभवी गेंदबाज हरभजन सिंह ने सलामी बल्लेबाजी जॉनी बेयरस्टो (0) को विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच आउट कराकर हैदराबाद को पहला झटका दिया। इसके बाद 13.3 ओवर में हैदराबाद को डेविड वॉर्नर के रूप में दूसरा झटका लगा। हरभजन ने वॉर्नर को स्टंप आउट कराया। उन्होंने 45 गेंदों में 3 चौके और2 छक्के की मदद से 57 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

#IPL2019 #MSDhoniStumped #DavidWarner